अब्दुल हमीद का जौहर

Sep 10, 2015, 02:43 PM

असल उत्तर की लड़ाई को दूसरे विश्व युद्ध के बाद के बाद की सबसे बड़ी टैंक लड़ाई कहा जाता है इसमें पाकिस्तान के 100 से उधिक टैंक तबाह हुए थे जिन्हें भिकीविंड गाँव में ले जाया गया था, जिसे बाद में पैटन नगर का नाम दिया गया था. इसी लड़ाई में क्वार्टर मास्टर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के सात टैंकों को ध्वस्त किया था और इसके लिए उन्हे परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. क्या ख़ास बात थी असल उत्तर की लड़ाई की. बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल