चंड, Chand, आदर्श बालकों की अमर कहानियां

इस Podcast के अलावा और भी बहुत कुछ Radio-Audio variety Productions सुनने के लिए download करें Arpaa Radio App https://play.google.com/store/apps/details?id=com.arpaaradio भारत के इतिहास में चित्तौड़ अपनी वीरता और पराक्रम के लिए हमेशा से प्रसिद्ध रहा है। यहाँ के राजा राणा लाखा के बड़े बेटे थे चंड। पिता की ही तरह वीर और दृढ़ निश्चयी। अपने लिए आए रिश्ते को पिता के हास परिहास में कहे गए एक वाक्य के लिए अपनी माता बनाना स्वीकार कर लिया और भीष्म पितामह की तरह वचन भी दे दिया कि उनसे उत्पन्न हुआ पुत्र ही राजा होगा। जीवन पर्यंत उनके त्याग और पराक्रम की कीर्तिमय गाथा आज भी राजस्थान के कोने कोने में लोकगीतों के रूप में गूँजती रहती है।