संघ परिवार के वैचारिक गुरु – गुरु गोलवलकर

Jun 28, 2019, 12:02 PM

गुरु गोलवलकर हाँलाकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के संस्थापक नहीं थे, लेकिन उन्होंने संग के संगठन और विचारधारा को विस्तार देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. हाल  ही में ज्योतिर्मय शर्मा की एक किताब प्रकाथित हुई है ‘एम एस गोलवलकर, द आरएसएस एंड इंडिया’ जिसमें उनके जीवन और विचारों पर आलोचनात्मक नज़र डाली गई है. विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र दौड़ा रहे हैं सबसे अधिक समय तक आरएसएस के सरसंघचालक रहे गुरू गोलवलकर के जीवन पर