हाजी पीर की जीत

Sep 04, 2015, 02:52 PM

हाजी पीर की लड़ाई 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध की औपचारिक घोषणा से कुछ दिन पहले लड़ी गई थी. भारतीय सैनिकों ने कड़े संघर्ष के बाद 8652 फ़ीट ऊँचे हाजी पीर पर कब्ज़ा किया था, ताकि कश्मीर में घुसपैठ करने के एक बड़े रास्ते को बंद किया जा सके. 1965 युद्ध की चौथी कड़ी में रेहान फ़ज़ल सुना रहे हैं हाजी पीर की लड़ाई की कहानी