13June_DINNBHAR

Jun 13, 2015, 03:18 PM

Subscribe

म्यामार में भारतीय सेना की चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई पर भारत के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बयान दिया कि भारतीय फ़ौज ने जिस तरह की कार्रवाई की है वो उन सभी देशों के लिए एक संदेश है जहां से भारत विरोधी गतिविधियों का संचालन होता है. क्या सरकार को इस संवेदनशील सामरिक मामले में इस तरह का प्रचार प्रसार करने की ज़रुरत थी, विशेष रुप से राजनीतिक बयानों से क्या बचा नहीं जा सकता था यही था बीबीसी इंडिया बोल का विषय. कार्यक्रम में हिस्सा लिया रक्षा मामलों के जानकार सुशांत सरीन ने और कार्यक्रम का संचालन किया मोहन लाल शर्मा ने.