19june_2015_Namaskar_Bharat
Share
Subscribe
नमस्कार भारत में संदीप सोनी के साथ सुनिए - साउथ कैरोलाइना के चर्च में हुई गोलीबारी के सिलसिले में 21 वर्ष के डिलेन रूफ को गिरफ़्तार किया गया है. - पोप फ्रांसिस ने कहा ग्लोबल वार्मिंग के लिए लोगों और देशों का स्वार्थी रवैया दोषी. - बोकोहराम ने नीजेर के दो गांवों पर किया हमला, कम से कम 38 लोग मारे गए. - ग्रीस के वित्त मंत्री ने कहा उन्होंने देश को दिवालिया होने से बचाने के लिए बनाई है एक योजना. - मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट के नेता इमरान फ़ारूक़ की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. - और अन्य ख़बरें.
