29 जून का नमस्कार भारत

Jun 29, 2015, 03:09 AM

Subscribe

सोमवार 29 जून का नमस्कार भारत सुनिए विनीत खरे से. ग्रीस में आर्थिक संकट गहराया. बैंक बंद, एटीएम से पैसे निकालने पर पाबंदी. गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश से दर्जनों की मौत. मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले के एक और अभियुक्त की संदिग्ध हालात में मौत. राजस्थान के दलित दूल्हों ने बदसलूकी के खिलाफ़ उठाई आवाज़. टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन आज से शुरू साथ में पाकिस्तान डायरी और अखबारों की सुर्खियां.