बुधवार 1 जुलाई नमस्कार भारत
Jul 01, 2015, 01:43 AM
Share
Subscribe
बुधवार 1 जुलाई का नमस्कार भारत सुनिए विनीत खरे से. आईएमएफ़ का कर्ज़ नहीं चुकाने वाला ग्रीस दुनिया का पहला विकसित देश. अमरीका और क्यूबा के बीच दूतावास खोलने पर समझौता. लंदन पुलिस ने कहा, एमक्यूएम नेता के कथित इकबालिया बयान से जुडा दस्तावेज़ उसका नहीं. आज से देश भर में डिजिटल इंडिया वीक लेकिन क्या होंगी चुनौतियां? साथ में विंबलडन से मैचों का ताज़ा हाल और अख़बारों की सुर्खियां भी.
