मंगलवार, 14 जुलाई नमस्कार भारत अनुराग शर्मा के साथ
Share
Subscribe
ग्रीस के कर्ज़ संकट पर समझौता लेकिन देश में ही विरोध झेल रहे हैं प्रधानमंत्री सिप्रास. अब भी कितनी पास-कितनी दूर है ग्रीस के लिए आर्थिक मदद. मध्य एशियाई देशों और रूस की यात्रा से लौटे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. मोदी की यात्रा से भारत को क्या मिला. बताएंगे मध्य एशिया मामलों के जानकार नजम अब्बास. बात करेंगे इफ़्तार की राजनीति पर. ये भी समझेंगे कि क्यों दबाव में है आईआईटी रुड़की. साथ में विश्व समाचार और ये भी कि किन ख़बरों पर रहेगी नज़र.
