01Aug_DINNBHAR
Share
Subscribe
एक अगस्त का बीबीसी इंडिया बोल कार्यक्रम सुनिए मोहन लाल शर्मा से ..... याक़ूब मेमन को फाँसी पर उठे बवाल से एक बार फिर फांसी की सज़ा के औचित्य पर बहस ताज़ा हो गई है . यह सवाल बार बार उठता रहा है कि भारत में मृत्युदंड के प्रावधान को क्यों ना खत्म कर दिया जाए. दुनिया के ज्यादातर लोकतांत्रिक देशों ने इस प्रावधान को खत्म कर दिया है. लेकिन फांसी के पक्षधरों का कहना है कि दंड का ये प्रावधान न्याय के लिए ये ज़रुरी है. कार्यक्रम में हिस्सा लिया वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और रक्षा मामलों के जानकार सुशांत सरीन ने
