07Aug_DINNBHAR

Aug 07, 2015, 02:37 PM

Subscribe

शुक्रवार 7 अगस्त का दिन भर विनीत खरे से सुनिए बांग्लादेश में एक और ब्लॉगर की हत्या. निलॉय नील ऐसे चौथे ब्लॉगर हैं जिनकी संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों ने हत्या कर दी है. मुल्ला उमर के खानदान ने तालेबान के नए नेता पर मतभेद खत्म होने की उम्मीद जताई. नरेंद्र मोदी की जयललिता से मुलाकात के राजनीतिक मायनों पर अटकलें गर्म. हिरोशिमा में परमाणु बम गिराए जाने की 70वीं बरसी पर सुनिएगा विवेचना.