शनिवार 8 अगस्त इंडिया बोल

Aug 08, 2015, 03:25 PM

Subscribe

शनिवार 8 अगस्त का इंडिया बोल विनीत खरे के साथ पिछले दिनों भारत सरकार ने 857 पॉर्न साइट्स को ब्लॉक कर दिया. इस फैसले पर जबरदस्त बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया पर हुई आलोचना के बाद सरकार ने अपना रुख बदला और कहा कि प्रतिबंध को आंशिक तौर पर हटाया जाएगा. जो वेबसाइटें चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा नहीं देतीं, उन पर से रोक हटा दी जाएगी. क्या पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, यही था बहस का विषय.