12Aug_DINNBHAR

Aug 12, 2015, 02:34 PM

Subscribe

बुधवार 12 अगस्त का दिनभर सुनिए विनीत खरे के साथ बिहार चुनाव के लिए जनता दल युनाईटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति. दोनो पार्टियां 100-100 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव, कांग्रेस को 40 सीटें. पार्टी को कोई नुकसान नहीं कहा जनता दल युनाईटेड ने, भाजपा ने कहा, समझौते का उस पर कोई असर नहीं. फुकुशिमा हादसे के चार साल बाद जापान के परमाणु संयंत्र दोबारा शुरू होने लगे हैं. आखिर जापान की क्या मजबूरी है, सुनिएगा इस मुद्दे पर आज का साप्ताहिक कार्यक्रम दुनिया जहान.