जापान में परमाणु संयंत्र फिर से शुरू

Aug 12, 2015, 02:40 PM

Subscribe

दुनिया ने परमाणु हादसों के क़हर के बारे में सुना है लेकिन जापान ने उसे महसूस किया है वो भी एक नहीं दो बार. बावजूद इसके वो परमाणु उर्जा के इस्तेमाल से खुद को दूर नहीं रख पाता. फुकुशिमा हादसे के चार साल बाद जापान के परमाणु संयंत्र दोबारा शुरू होने लगे हैं. आखिर जापान की क्या मजबूरी है कि वो परमाणु ऊर्जा का इस्तेमाल करते रहना चाहता है. दुनिया जहान में निखिल रंजन इसी बात की पड़ताल कर रहे हैं.