13Aug_DINNBHAR
Aug 13, 2015, 02:35 PM
Share
Subscribe
गुरुवार 13 अगस्त का दिनभर सुनिए विनीत खरे के साथ संसद का मॉनसून सत्र खत्म. कामकाज न होने के लिए कांग्रेस, भाजपा ने एक दूसरे को ज़िम्मेदार ठहराया. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ मैगी से प्रतिबंध हटाया. वैज्ञानिकों के मुताबिक नोटों में 78 तरह के संक्रमण पहुँचाने वाले कीटाणू मौजूद. कश्मीर के शोपियान में विस्फ़ोट में 11 घायल. चीन के तियांजिन में धमाकों में कम से कम 50 की मौत.
