अध्यात्मिक गुरु इतने लोकप्रिय क्यों?
Aug 15, 2015, 03:00 PM
Share
Subscribe
भारत में अध्यात्मिक गुरुओं की कोई कमी नहीं है. आसाराम बापू हों या स्वामी नित्यानंद, निर्मल बाबा हों या फिर राधे मां, ये सभी अध्यात्मिक गुरु अगाध संपत्ति और लोकप्रियता के मालिक हैं लेकिन इनकी अध्यात्मिकता हमेंशा शक के दायरे में रहती है. तो फिर क्या है इनकी लोकप्रियता का राज़. कैसे जगा पाते हैं ये भारतीय मानस में इतनी भक्ति? इसी विषय पर चर्चा हुई बीबीसी इंडियो बोल में. आप भी सुनिए.
