क़व्वाली के सरताज, नुसरत
Aug 22, 2015, 07:06 AM
Share
Subscribe
जिस किसी ने भी पाकिस्तान के कव्वाल नुसरत फतेह अली खान को सुना है उनका दीवाना बन गया. उनकी गायकी, उनकी अदा सब कुछ उन्हें बेमिसाल बनाती है. उन्हें लीक से अलग खड़ा कर देती है. 16 अगस्त को उनकी बरसी थी. मोहन लाल शर्मा याद कर रहे हैं नुसरत फतेह अली खान को विवेचना में...