30Aug_2015_Namaskar_Bharat
Aug 30, 2015, 03:02 AM
Share
Subscribe
30 अगस्त का नमस्कार भारत सुनिए अशोक कुमार से पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की स्वाभिमान रैली आज. शक्ति प्रदर्शन के ज़रिए भाजपा को जवाब देने की होगी कोशिश. आम आदमी पार्टी ने अपने दो सासंद को किया निलंबित. और ओडिशा के अस्तपाल में बच्चों की मौतों का सिलसिला जारी है. अब तक 48 मौतें. अस्पताल कहता है, ये मौतें ज़्यादा नहीं हैं. लेबनान पर सरकार के विरोध में हज़ारों निकले सड़कों पर. खबरें खेल और अखबारों की समीक्षा भी
