01Sep_2015_Namaskar_Bharat

Sep 01, 2015, 01:41 AM

Subscribe

1 सितंबर का नमस्कार भारत सुनिए मोहन लाल शर्मा से - विधि आयोग ने कहा कि आतंकवाद और राष्ट्रद्रोह के मामलों के अलावा ना हो फांसी की सज़ा - मणिपुर के चूड़चंद्रपुर में कुछ अज्ञात लोगों ने राज्य सरकार के दो मंत्रियों, पाँच विधायकों और स्थानीय सासंद के घर में लगाई आग, दो लोगों की मौत - पिछले तीन महीनों से मलेशिया में कथित तौर पर बंधक रहे 22 मज़दूर छत्तीसगढ़ वापस लौटे - खबरें खेल की और अख़बारों की समीक्षा भी