एयर मार्शल नूर का वो फ़ोन कॉल
Sep 02, 2015, 02:31 PM
Share
Subscribe
अप्रैल 1965 में कच्छ के रेगिस्तान में हुई भारत पाकिस्तान झड़पों ने दूसरे भारत पाकिस्तान युद्ध की नींव रखी थी. भारत ने इस हमले का कड़ा प्रतिरोध नहीं किया था, जिस की वजह से पाकिस्तान को आभास मिला कि अगर युद्ध हुआ तो वह भारत को हरा सकता है. सुनिए 1965 युद्ध श्रंखला की दूसरी कड़ी रेहान फ़ज़ल से
