कैसे हुआ ऑप्रेशन जिब्राल्टर फ़ेल

Sep 03, 2015, 02:34 PM

Subscribe

1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध की शुरुआत से पहले पाकिस्तान ने कश्मीर में हज़ारों घुसपैठिए भेजे थे जिसको ऑप्रेशन जिबराल्टर का नाम दिया गया था. इस अभियान का उद्देश्य कश्मीर के लोगों को भारत के ख़िलाफ़ भड़काना था. 1965 युद्ध की तीसरी कड़ी में रेहान फ़ज़ल से सुनिए किस तरह ऑप्रेशन जिबराल्टर अपने उद्देश्य को पूरा करने में असफल रहा