भारत के पठानकोट एयरबेस पर हमला
Sep 06, 2015, 02:37 PM
Share
Subscribe
1965 में पाकिस्तानी विमानों ने भारत के पठानकोट एयरबेस पर हमला कर वहाँ खड़े हुए दस भारतीय विमानों को नष्ट कर दिया था. हाँलाकि आदमपुर और हलवारा पर किया गया पाकिस्तानी हमला नाकामयाब रहा था. इस हमले का युद्ध के परिणाम पर तो कोई ख़ास असर नहीं पड़ा था लेकिन उसने पाकिस्तानी वायु सेना के मनोबल को बढ़ाने में खासी मदद की थी. 1965 युद्ध की छठी कड़ी में पढिए पठानकोट हमले की कहानी रेहान फ़ज़ल से.
