जब भारतीय जनरल की जीप पाकिस्तानियों के हाथ लगी
Sep 08, 2015, 02:59 PM
Share
Subscribe
1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध में जब भारत ने लाहौर सेक्टर में जवाबी हमला किया तो शुरू में तो उसे सफलता मिली लेकिन उसके बाद उस कई झटकों का सामना करना पड़ा. बात इस हद तक गई कि भारत को उस इलाके के अपने कमांडिंग ऑफ़ीसर को बदलना पड़ा. क्या था पूरा मामला, बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल 1965 युद्ध की आठवीं कड़ी में
