जब राठौर ने रफ़ीकी का सेबर गिराया

Sep 09, 2015, 04:37 PM

Subscribe

6 सितंबर, 1965 को पाकिस्तान ने थोड़े थोड़े अंतराल पर भारत के तीन हवाई ठिकानों पठानकोट, हलवारा और आदमपुर पर हमला किया था. इनमें पठानकोट का हमला तो सफल रहा लेकिन आदमपुर और हलवारा के हमले नाकामयाब हो गए क्यों कि भारतीय वायु सेना इसके लिए पहले से ही तैयार थी. कैसे किया गया हलवारा पर किया गया हमला नाकामयाब, बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल 1965 युद्ध श्रंखला की नवीं कड़ी में