जब लड़ाई जीतने के बाद सभी सैनिक युद्धबंदी बना लिए गए
Sep 13, 2015, 05:59 AM
Share
Subscribe
लड़ाई में यूँ तो उतार चढ़ाव आते ही रहते हैं लेकिन ऐसा आपने कम ही सुना होगा कि लड़ाई जीतने के ठीक एक दिन बाद सभी सैनिक युद्धबंदी बना लिए गए हों. 1965 में 4 सिख के जवानों के साथ ऐसा ही हुआ. क्या था पूरा माजरा बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल 1965 युद्ध की बारहवीं कड़ी में.
