चविंडा के हीरो तारापोर

Sep 17, 2015, 02:23 PM

Subscribe

1965 के युद्ध में चविंडा की लड़ाई में पाकिस्तान के कई टैंक तबाह करने के लिए लेफ़्टिनेंट कर्नल अदी तारापोर को मरणोपरांत परमवीर चक्र दिया गया था. वो लड़ाई में गंभीर रूप से घायल हो गए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने युद्दभूमि को छोड़ने से इंकार कर दिया था. 1965 युद्ध की 17 वीं कड़ी में रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं अदी तारापोर की बहादुरी के बारे में