1965 युद्ध की 18 वीं कड़ी
Sep 18, 2015, 02:43 PM
Share
Subscribe
1965 के युद्ध के समय फ़ील्ड मार्शल करियप्पा के बेटे नंदू करियप्पा भारतीय वायु सेना में थे. जब वो पाकिस्तानी में अपना विमान ले कर एक मिशन पर गए तो विमानभेदी तोपों ने उनका विमान गिरा दिया और उन्हें युद्धबंदी बना लिया गया. पाकिस्तानी जेल में पाकिस्तानी राष्ट्रपति अयूब ख़ाँ की पत्नी और बेटा उन्हें देखने आये. क्या था पूरा मामला रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं 1965 युद्ध की 18 वीं कड़ी में
