''टेक्नोलॉजी सबको फ़ायदा पहुंचाता है''
Sep 27, 2015, 08:36 AM
Share
Subscribe
भाजपा के नेता राम माधव कहते हैं कि तकनीक आज किसी छोटे इलाके में सीमित नहीं है और इसका स्वागत होना चाहिए. वे कहते हैं कि भारत के भविष्य के लिए प्रधानमंत्री के सपने में तकनीकी विकास केंद्र में है. भारत को टेक्नोलॉजी का स्वागत करना चाहिए इनसे बात की बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय ने.
