गांधी बनाम चर्चिल
Oct 02, 2015, 03:09 PM
Share
Subscribe
दो शक्स पाँच साल के अंतराल पर और एक दूसरे से चार हज़ार मील की दूरी पर इस दुनिया में आए और न सिर्फ़ अपने देश बल्कि पूरी दुनिया के चोटी के नेता बन गए. एक का नाम था विंस्टन चर्चिल और दूसरे का महात्मा गाँधी. दोनों ताउम्र एक दूसरे के प्रबल राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी बने रहे. गाँधी जयंती पर इन दोनों दिग्गजों की मशहूर स्पर्धा पर नज़र दौड़ा रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में