salman_package_bjp
Share
Subscribe
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी को तब अचम्भे में डाल दिया जब उन्होंने हिन्दुओं और मुसलामानों को आपस में लड़ने की बजाय ग़रीबी से लड़ने की सलाह दी. दादरी हत्याकांड के बाद से राजनीतिक बयानों में हल्केपन की आंच बिहार के चुनावी प्रचार में भी दिखी जहाँ मुद्दों को छोड़ सारी राजनीति आपसी छींटाकशी पर जा उतरी थी. लेकिन प्रधानमंत्री के बयान के अगले ही दिन से खुद भाजपा के चुनावी प्रचार के सुर ही बदल गए. बिहार के बेगुसराय से बीबीसी संवाददाता सलमान रावी ने भेजी है यह रिपोर्ट
