10 अक्तूबर का बीबीसी इंडिया बोल कार्यक्रम सुनिए मोहन लाल शर्मा से

Oct 10, 2015, 03:16 PM

Subscribe

हाल ही में पाकिस्तान के गजल गायक गुलाम अली का मुंबई में होने वाला कार्यक्रम शिवसेना के विरोध के चलते रद्द कर दिया गया. ये सिर्फ एक उदाहरण नहीं है. इससे पहले भी पाकिस्तान आने वाले कलाकारों और खिलाड़ियों का विरोध होता रहा है. सवाल है कि क्या हमारी सहिष्णुता खत्म हो रही है या फिर इसकी वजह राजनीति है. बीबीसी इंडिया बोल में इसी बहस पर हुई चर्चा. स्टूडियो में थे वरिष्ठ पत्रकार और संगीत समीक्षक कुलदीप और और मुबंई से चित्रपट सेना के महासचिव अक्षय बरदापुरकर