11Oct_2015_Namaskar_Bharat
Share
Subscribe
11 अक्तूबर का नमस्कार भारत सुनिए पंकज प्रियदर्शी से तुर्की के अंकारा में शांति रैली में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या 95 हुई. तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा. बिहार में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त. कल होना है 49 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान. ले चलेंगे उत्तर प्रदेश के एक ऐसे गाँव में जहाँ बिजली है ही नहीं और कैसे ये गाँव बन गया है कुँवारों का गाँव. भारत के मुक़्केबाज़ विजेंदर की पेशेवर मुक़ाबले में शानदार शुरुआत. नॉक आउट करके जीता पहला मुक़ाबला.
