17_OCT_DINNBHAR
Share
Subscribe
17 अक्तूबर का बीबीसी इंडिया बोल कार्यक्रम सुनिए मोहन लाल शर्मा से - हाल ही में कई जाने माने साहित्यकारों ने खुद को मिले पुरस्कार लौटाए हैं. शुरुआत लेखक उदय प्रकाश ने कन्नड विचारक एमएम कलबुर्गी की हत्या के विरोध में साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाकर की. उसके बाद लेखिका नयनतारा सहगल ने दादरी मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पुरस्कार लौटाया. इसके बाद तो सम्मान लौटाने की झड़ी ही लग गई. आज बीबीसी इंडिया बोल में यही था बहस का विषय कि क्या पुरस्कार वापस लौटाना सही है स्टूडियो में मौजूद थे वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी और फोन पर थे साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वाले मंगलेश डबराल और नंद भारद्वाज.
