21 अक्तूबर का दिन भर

Oct 21, 2015, 02:46 PM

Subscribe

21 अक्तूबर का दिन भर सुनिए रेहान फ़ज़ल से फ़रीदाबाद में दलित परिवार को ज़िदा जलाए जाने की घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया गया. राहुल गाँधी ने वहाँ पहुंच कर अपनी नाराज़गी दिखाई छत्तीसगढ़ में माओवादियों के ख़िलाफ़ वायुसेना के इस्तेमाल की तैयारी पंजाब में अकाल तख़्त के पंज प्यारों ने जत्थेदारों को तलब किया दुनिया जहान की में आज चर्चा कनाडा के चुनाव परिणाम की