साहिर की 35 पुण्य तिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल
Oct 23, 2015, 02:34 PM
Share
Subscribe
साहिर लुधियानवी उन गिने चुने शायरों में थे जिन्होंने अदब की दुनिया में जितना नाम कमाया, उतना ही फ़िल्मी दुनिया में भी. साहिर उन गीतकारों में से थे जिनकी शायरी अपने असली रूप में फ़िल्मों में पहुंची थी. फिल्मों में गाने लिखने के लिए उन्हें अपनी शायरी के स्तर से समझौता नहीं करना पड़ा. साहिर की 35 पुण्य तिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में