20 Nov विवेचना
Nov 20, 2015, 02:47 PM
Share
Subscribe
पंद्रह वर्षों तक भारत की प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी को बीसवीं सदी की असाधारण शख़्सियतों में गिना जाता है. जहाँ 1971 में बांगलादेश की लड़ाई में जीत और भारत को एक क्षेत्री. ताकत बनाने का श्रेय उन्हें दिया गया, वहीँ आपातकाल की घोषणा और ऑप्रेशन ब्लू स्टार के लिए उनकी तीखी आलोचना भी हुई. इंदिरा गाँधी की 98 वीं जयंती पर उनके राजनीतिक जीवन पर नज़र डाल रहे हैं, रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में
