पुरुषों का ब्यूटी पार्लर जाना क्या बाजार का असर है?

Nov 25, 2015, 01:20 PM

ख़ुद को सुंदर बनाने की चाह में ब्यूटी पार्लर जाना महिलाओं के हिस्से का काम समझा जाता था. लेकिन बीते कुछ सालों में ब्यूटी पार्लर जाना पुरूषों की भी पसंद बनता जा रहा है, जहां पुरूष बाल कटवाने से इतर सुंदर दिखने के लिए कई सेवाएं लेते हैं. पुरूषों में ये बदलाव ख़ुद-ब-ख़ुद आया या बाज़ार ने उन्हें अपनी गिरफ़्त में ले लिया? जानने की कोशिश की हमारे सहयोगी अमर शर्मा ने.