26 नवंबर नमस्कार भारत

Nov 26, 2015, 01:39 AM

Subscribe

26 नवंबर का नमस्कार भारत सुनिए पंकज प्रियदर्शी से. संसद का शीतकालीन सत्र आज से. कई विवादित मुद्दों पर हो सकता है घमासान. लेकिन सरकार ने संसद सुचारू रूप से चलाने की अपील की. लेकिन विपक्ष ने कहा सरकार को सबकी बातें सुननी चाहिए, तभी रास्ता निकलेगा. राहुल गांधी कैसे फँस गए अपने ही सवाल पर.. और कुंदूज़ में अमरीकी हमले की जाँच रिपोर्ट ही क्यों सवालों के घेरे में है.