प्रगति का रफ्तार कम होती है तो हो, एडजस्ट करेंगे

Nov 26, 2015, 01:56 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नतीश कुमार ने घोषणा की है कि राज्य में शराब पर पाबंदी लगाने संबंधी नई नीति बनेगी. जनता दल के प्रवक्ता का कहना है कि शराब की बिक्री और सेवन पर पाबंदी लगने से बिहार को क़रीब 3200 करोड़ रुपए का घाटा हो सकता है. लेकिन मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रगति में धीमी गति आती है तो एक-दो साल एडजस्ट करेंगे. पूरी ख़बर पढ़ें. - http://bbc.in/1Xt8AC9