विज्ञापनों के बादशाह पीयूष पांडे

Nov 27, 2015, 06:10 PM

Subscribe

आपने अपने जीवन में भी वो सब चीज़े देखी होंगी जो विज्ञापनों के बादशाह पीयूष पांडे ने अपने जीवन में देखी हैं... मोची, बढ़ई, क्रिकेटर, ट्रेन, गाँव, शहर और कस्बे... लेकिन जो चीज़ पीयूष को दूसरों से अलग करती है, वो है उसी चीज़ को दूसरे नज़रिए से देखने की उनकी क्षमता. फ़ेवीकोल से ले कर कैडबरीज़, लूना और सेंटर फ़्रेश के जीभ लपलपाई जैसे कितने ही विज्ञापनों ने आपको ठिठकने और मुस्कराने के लिए मजबूर किया होगा. हाल ही में उन्होंने अपने संस्मरणों पर एक किताब लिखी है पैंडिमोनियम. आज की विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र दौड़ा रहे हैं पीयूष पांडे के अब तक के सृजनात्मक सफ़र पर