05_Dec_INDIA_BOL

Dec 05, 2015, 02:47 PM

Subscribe

5 दिसंबर का बीबीसी इंडिया बोल कार्यक्रम सुनिए मोहन लाल शर्मा से नेपाल में जारी मधेसी आंदेलन के बीच भारत से नेपाल जाने वाले सामान की सप्लाई महीनों से बंद है. नेपाल के लोग अनाज, पेट्रोल और दवाओं के लिए तरस रहे हैं. वो कहते हैं कि भारत जानबूझकर ब्लॉकेड कर रहा है. पर भारत इसका खंडन करता है. इंडिया बोल में चर्चा का विषय था कि क्या वाकई नेपाल को सज़ा दे रहा है भारत? या फिर खुद नेपाल इस संकट के लिए ज़िम्मेदार है. हिस्सा लिया भारत में प्रवासी नेपालियों का संगठन अखिल भारत नेपाली एकता मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण पंत और रक्षा मामलों के जानकार जनरल अशोक मेहता ने.