भारत में पेट्रोल का गणित और इसका असर

Dec 23, 2015, 01:32 PM

Subscribe

पिछले एक साल में दुनिया भर में कच्चे तेल की क़ीमतें बेतहाशा लुढ़क रही हैं. अभी पिछले हफ़्ते कच्चे तेल के एक बैरल की क़ीमत 40 डॉलर से भी कम हो गई. इससे कम दाम ग्यारह साल के पहले थे. पर आपको इससे क्या मिला? क्या महंगाई कम हुई? क्या आपको कोई राहत मिली? अंतरराष्ट्रीय बाज़ार से भारत जिस दाम पर तेल ख़रीदता है, आप उसे दोगुने से ज़्यादा पैसे ख़र्च करते हैं. क्या है इसकी वजह?