दो जनवरी 2016 का नमस्कार भारत सुनिए मोहन लाल शर्मा से
Jan 02, 2016, 01:39 AM
Share
Subscribe
बीबीसी के वर्षांत कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज सुनिए राजेश जोशी की प्रस्तुति सिने राग का पहला हिस्सा - गीत जो हमें गुनगुनाने को मजबूर कर दें... लगे कि सारे रस, भाव उसी में उडेल दिए गए हों चाहे वो संयोग हो वियोग हो या फिर वातसल्य रस ही क्यों ना हो - जानिए कि कौन से हैं वो राग जो चंद शब्दों में धड़कन डाल देते है