विवेचना-चऊ एनलाई

Jan 08, 2016, 02:42 PM

Subscribe

चीन के पूर्व प्रधानमंत्री चऊ एनलाई की गिनती बीसवीं सदी के प्रमुख विश्व नेताओं में की जाती है. माओ के साथ मिल कर उन्होंने नए चीन की नींव रखी. 1972 में अमरीकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की पहली चीन यात्रा में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी. चऊ एनलाई की 40 वीं पुण्य तिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में