गिलगिट-बाल्टिस्तान पर पेंच?
Jan 08, 2016, 03:36 PM
Share
Subscribe
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के गिलगिट बल्टिस्तान के मुख्यमंत्री हाफ़िज़ हफ़ीजुर्रहमान ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में कहा है कि इलाक़े को संवैधानिक तौर पर पाकिस्तान का प्रांत बनाने के विकल्पों पर एक समिति काम कर रही है औऱ उसकी रिपोर्ट जल्द आएगी. उनसे बात की बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने.