विवेचना में जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा को याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल

Feb 12, 2016, 02:36 PM

Subscribe

1971 में भारतीय सेना ने दो हफ़्ते से भी कम समय में न सिर्फ़ पाकिस्तान के 93000 हज़ार सैनिकों को हथियार डालने पर मजबूर किया बल्कि विश्व मानचित्र पर एक नए देश का जन्म हुआ – बांगलादेश. भारत का ये सैन्य अभियान इतिहास के पन्नों मे हमेशा के लिए दर्ज हो गया. इस जीत के सूत्रधार थे पूर्वी कमान के सेनापति लेफ़्टिंनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा. अगर वो जीवित होते जो 16 फ़रवरी को 100 साल के हो गए होते. उनकी जन्म शताब्दी पर जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा को याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में