जब शाह ईरान छोड़ कर भागे

Feb 19, 2016, 03:07 PM

Subscribe

37 वर्ष पूर्व ईरान में एक ज़बरदस्त क्राँति हुई थी जिसने 26 साल से सत्ता पर काबिज़ शाह मोहम्मद रज़ा पहलवी को उनके पद से हटा कर मिस्र जाने पर मजबूर कर दिया था. 14 साल से ईराक और फ़्रांस में निर्वासित जीवन बिता रहे अयातुल्ला ख़ुमैनी ईरान लौटे थे और लाखों लोगों ने उनका स्वागत कर उन्हें ईरान का सर्वोच्च नेता बनाया था. आज की विवेचना में रेहान फ़ज़ल याद कर रहे हैं उस ऐतिहासिक घटना को