रघु राय ने इतिहास को किया कैमरे में क़ैद....... Vivechana By Rehan Fazal

Feb 26, 2016, 02:56 PM

Subscribe

अगर रघु राय को भारत का महानतम जीवित फ़ोटोग्राफ़र कहा जाए तो अधिक्तर लोगों को आपत्ति नहीं होगी. पिछले पचास सालों में रघु राय के कैमरे से ऐसी अद्भुत तस्वीरें खीची गई हैं जिनका पूरी दुनिया लोहा मानती है. पिछले दिनों उनकी एक किताब प्रकाशित हुई है जिसमें उनके द्वारा विभिन्न विषयों पर खीचे गए बेहतरीन चित्रों का नायाब संकलन है. आज की विवेचना में रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं इन शाश्वत, कभी न भुलाई जाने वाली इन तस्वीरों के पीछे की कहानी