कैसे बने विजय माल्या इतने बड़े डिफॉल्टर?

Mar 10, 2016, 05:51 AM

विजय माल्या केस में बुधवार को एटॉर्नी जनरल ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि विजय माल्या 2 मार्च को ही विदेश जा चुके हैं.

इसी दिन 17 राष्ट्रीय बैंकों ने उच्चतम न्यायालय माल्या का पासपोर्ट ज़ब्त करने की अर्ज़ी दाख़िल की थी.

न्यायालय ने ये भी पूछा कि जब किंगफ़िशर एयरलाइंस के माल्या डिफॉल्टर घोषित हो चुके थे और उनके ख़िलाफ़ अदालती कार्रवाई चल रही थी तो बैंकों ने उन्हें कर्ज़ क्यों दिया.

भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले कंसार्टियम का किंगफिशर एयरलाइंस पर लगभग 7500 करोड़ रुपए का कर्ज़ है. इसके अलावा किंगफ़िशर को यूनाइटेड बैंक का लगभग 350 करोड़ रुपए का कर्ज़ भी चुकाना है.

विजय माल्या कैसे बने इतने बड़े डिफॉल्टर- बता रही हैं बीबीसी संवाददाता प्रगति सक्सेना.

और पढ़ें- 'सांसद माल्या देश से बाहर जा चुके हैं' - http://bbc.in/1P0XL5p