गांधी जिन्हें आप नहीं जानते

Mar 11, 2016, 02:54 PM

Subscribe

महात्मा गांधी पर अब तक सैकड़ों किताबें लिखी गई हैं. क्या उनके बारे में कुछ खोजा जाना या कहा जाना बाकी है ? प्रमोद कपूर ने अपनी नई किताब गांधी- एन एलेस्ट्रेटेड बॉयोग्राफ़ी में यही कुछ करने की कोशिश की है और उसमें वो बहुत हद तक सफल भी हुए हैं, क्योंकि वो गाँधी समग्र के 98 खंडों का अध्ययन करने के बाद कुछ ऐसी चीज़ें सामने लाए हैं जिनका ज़िक्र दूसरे लोगों ने करना उचित नहीं समझा है. गाँधी से जुड़े कुछ इन्हीं प्रसंगों पर रोशनी डाल रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में